कलेक्टर नरेन्द्र दुग्गा की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
1 min readलगातार फ़ील्ड भ्रमण कर लंबित राजस्व प्रकरणों का करें निराकरण
मनेंद्रगढ़ 23 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बुधवार को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री दुग्गा ने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय में निवास करना अनिवार्य है। मुख्यालय में रहकर ग्रामीणों की राजस्व और अन्य सभी समस्याओं का निराकरण करें। ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की राजस्व संबंधी समस्या नहीं होनी चाहिए। लंबित राजस्व प्रकरणों को कम करने के लिए लगातार फ़ील्ड भ्रमण कर प्रकरण निराकृत करें। सभी एक दूसरे के साथ मिलकर टीम वर्क में कार्य करें। शासन की प्राथमिकता को ध्यान में रखकर अधिक से अधिक लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एसपी श्री सिद्धार्थ तिवारी, अपर कलेक्टर श्री अनिल सिदार, एसडीएम मनेंद्रगढ़ श्रीमती अभिलाषा पैकरा, एसडीएम भरतपुर श्री मूलचंद चोपड़ा, एसडीएम चिरमिरी श्री बीएस मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री सीएस पैकरा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।