December 23, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

कुशासन पर सुशासन की जीत,,बैकुंठपुर की जनता का स्नेह, दिया ऐतिहासिक जीत का उपहार – भईया लाल राजवाड़े

भाजपाईयों की एकजुटता और मेहनत से लक्ष्य पर ऐतिहासिक जीत दर्ज – कृष्ण बिहारी जायसवाल

कोरिया बैकुंठपुर – जश्न में डूबा पूरा छत्तीसगढ़, विधानसभा चुनाव 2023 की ऐतिहासिक जीत के जश्न में 3 दिसंबर का ये शुभ दिन जिस तरह छत्तीसगढ़ के कांग्रेस की भूपेश सरकार का सूपड़ा साफ़ कर भाजपा ने अपने बड़ी जीत का परचम लहराया है कह सकते हैं की भ्रष्टाचार, लूटपाट,शराब घोटाला,पी एस सी घोटाला,गोबर घोटाला,तानाशाही, से त्रस्त छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को करारा जवाब देते हुए कांग्रेस को पूरी तरह दौर से बाहर करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है।और बदले में भाजपा को अपना नेतृत्व फिर से 5 वर्षों के लिए सौंप दिया है।इसी तारतम्य में भाजपा से पूर्व मंत्री रहे कोरिया जिले की विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े को बड़ी जीत प्राप्त हुई है।भईया लाल राजवाड़े को कुल प्राप्त मत जहां 66866 तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका सिंहदेव को 41453 मत प्राप्त हुए थे जिसमे 25413 मतों से भाजपा प्रत्याशी भईया लाल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। अपनी जीत पर भाजपा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े ने बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा की ये मेरी जीत नहीं है ये बैकुंठपुर विधानसभा सभा की जनता की जीत है उनका स्नेह है जो मुझे आशीर्वाद स्वरूप प्राप्त हुआ है।भईया लाल राजवाड़े ने आगे कहा की मुझ पर जनता ने जो भरोसा जताया है मैं उनके सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा।वहीं बैकुंठपुर विधानसभा सीट से भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर प्रसन्नतंता जताते हुए कोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने जनता का आभार व्यक्त किया और इस ऐतिहासिक जीत के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बेजोड़ मेहनत और संकल्पित लक्ष्य की सफलता पूर्वक प्राप्ति के लिए उत्साहवर्धन किया और उन्हें इस बड़ी जीत ढेरों बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.