प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना अंतर्गत विशेष पंजीयन अभियान-पंजीकरण अभियान
1 min read
कोरिया 08 दिसम्बर 2023/महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना में निर्धारित मापदण्डों में पात्र परिवारों के प्रथम बच्चे के जन्म पर 02 किश्तों में राशि 5000 तथा द्वितीय बालिका संतान होने पर एकमुश्त 6000 दिए जाने का प्रावधान है। योजना अंतर्गत जिले में 07 दिसम्बर 2023 से 10 दिसम्बर तक विशेष पंजीयन अभियान-पंजीकरण अभियान शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। जिले में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा आंगनबाडी केन्द्र में तथा पात्र हितग्राहियों के घर-घर जाकर योजना का फार्म भरा जा रहा है। कोरिया जिले अंतर्गत पंजीयन अभियान के तहत अब तक कुल प्रथम बालिका के 214 आवेदन एवं द्वितीय बालिका के 26 आवेदनों का पंजीयन/पंजीकरण किया जा चुका है।