December 23, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

एम.सी.बी जिले का बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर हेतु चयनित

1 min read

 
चिरमिरी – छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के तत्वधान में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का राज्य स्तरीय आयोजन रायपुर में संपन्न हुआ। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एम.सी.बी जिले के बाल वैज्ञानिक देवांश ब्रह्मचारी डी.ए.वी पब्लिक स्कूल चिरमिरी जूनियर ग्रुप का प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु चयनित हुआ है। बाल वैज्ञानिक देवांश ब्रह्मचारी ने बरगद का पेड़ पारिस्थितिक लिंचपिन के रूप में( Banyan Tree as Ecological Linchpin) विषय पर परियोजना तैयार किया । उक्त आशय की जानकारी डॉ डी.के उपाध्याय जिला समन्वयक बाल विज्ञान कांग्रेस एम.सी.बी ने दिया है । राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता हेतु एम.सी. बी जिले से चयनित 5 बाल वैज्ञानिक ओ पी कटरे मार्गदर्शक शिक्षक एवं उपासना मिश्रा मार्गदर्शक शिक्षिका के साथ सम्मिलित हुए । राष्ट्रीय स्तर हेतु चयनित प्रतिभागियों, मार्गदर्शक शिक्षक, संस्था प्राचार्य, एवं शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी एम.सी.बी .ने बधाई दिया है तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन की कामना किया है ।ज्ञात होगी राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य से कुल 16 परियोजनाओं का प्रदर्शन होगा इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में एम .सी बी जिले के बाल वैज्ञानिक का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहेगा विगत कई वर्षों से जिले के बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता हेतु चयनित हो रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.