मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित बैठक में मोदी जी की गारंटी को शीघ्रता से पूरा करने तथा राज्य सरकार की 100 दिन की कार्य योजना पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
1 min readरायपुर, 03 जनवरी 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित बैठक में मोदी जी की गारंटी को शीघ्रता से पूरा करने तथा राज्य सरकार की 100 दिन की कार्य योजना पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उप मुख्यमंत्री द्वय श्री अरूण साव और श्री विजय शर्मा सहित सभी मंत्रीगण श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री रामविचार नेताम, श्री केदार कश्यप, श्री दयालदास बघेल, श्री टंकराम वर्मा, श्री ओ.पी. चौधरी, श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, श्री श्याम बिहारी जायसवाल और श्री लखनलाल देवांगन उपस्थित थे।