छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज अर्जुनी ने डॉ खूबचंद बघेल की जयंती मनाई।
1 min readअर्जुनी- छत्तीसगढ़ प्रथम स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल के जयंती के पर स्थानीय छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज के अर्जुनी इकाई के सदस्यों ने डॉ खूबचंद बघेल को याद कर उनकी जयंती मनाई इस अवसर पर उनके प्रतिमा पर दीप,तिलक माल्यार्पण किया गया। व उपस्थित स्वजातीय बंधुओं को उनके बारे में संबोधित किया गया जिसमें उनके छत्तीसगढ़ राज निर्माण को लेकर महती संघर्ष भूमिका को याद किया गया। इस अवसर पर अर्जुनी ग्राम इकाई के ग्राम प्रमुख संदीप वर्मा सहित जवाहरलाल वर्मा,राधेश्याम वर्मा,गंगा राम वर्मा,जगन्नाथ वर्मा,सुरेंद्र वर्मा,वेदप्रकाश वर्मा,जगमोहन वर्मा,राकेश वर्मा,नीलकंठ वर्मा,शेखर वर्मा,अनुराग वर्मा, रूपेश वर्मा,रामकुमार वर्मा,दुष्यंत वर्मा, मीडिया प्रभारी अर्जुनी राज आदि शामिल रहें