मुख्यमंत्री साय ने नवीन पुलिस चौकी पोड़ी(बचरा) का किया शुभारंभ
1 min readअब कोरिया जिले के थाना बैकुण्ठपुर में किया गया शामिल, पहले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के अंतर्गत थाना खड़गवां में था शामिल
राजस्व जिला अलग होने की वजह से नागरिकों को हो रही थी दिक्कत, इसके चलते लिया गया निर्णय
रायपुर, 01 फरवरी, 2024। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज कोरिया जिले के दौरे के दौरान पुलिस सहायता केंद्र पोड़ी(बचरा) का शुभारंभ किया। पहले यह पुलिस सहायता केंद्र पोड़ी थाना खड़गवां जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के क्षेत्राधिकार में था। अब इसे कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाने में सम्मिलित किया गया है।
नवीन पुलिस चौकी पोड़ी(बचरा) के अंतर्गत आने वाले 36 ग्राम पूर्व से ही जिला कोरिया के अंतर्गत शामिल रहे हैं परंतु पुलिस का क्षेत्राधिकार थाना खड़गवां जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर अंतर्गत रहा, जिसके कारण आम जनता को काफी समस्यायें होती थी। इस समस्या के निराकरण को दृष्टिगत रखते हुए छ.ग. शासन के द्वारा कोरिया जिले के थाना बैकुण्ठपुर अंतर्गत नवीन पुलिस चौकी पोड़ी (बचरा) को शामिल किया गया।