होटल शिवा इन में इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिलासपुर इकाई के नए कार्यकारिणी सदस्यों को दिलाई शपथ
1 min readबिलासपुर – रायपुर रोड स्थित होटल शिवा इन में इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिलासपुर इकाई के नए कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाया गया !इसमें अतिथि :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर के डॉ अनिल श्रीवास्तव जी एवम स्पिकर नागपुर से डॉ प्रणव आगले जी उपस्थित रहे! इस कार्यक्रम में स्टेट आईडीए प्रेसिडेंट डॉ गौरव प्रजापति एवं आईडीए बिलासपुर प्रेसिडेंट डॉ प्रियंका राय द्वारा उद्बोधन दिया गया ! कार्यक्रम में डॉ सौरभ शर्मा ,डॉ शैलेंद्र चतुर्वेदी ,डॉ अभिषेक शर्मा ,डॉ आनंद राय डॉ आशुतोष खेत्रपाल ,डॉ सौरभ भंडारी डॉ विकास , डॉ अमन, डॉ अमित ,डॉ दीपक , डॉ तृप्ति भंडारी ,डॉ अर्चना गोयल, डॉ हिमानी ,डॉ दीप्ति ,डॉ दिव्या डॉ शिल्पा , डॉ निविदिता, डॉ प्रीति एवं अन्य डॉक्टर ने शपथ ली इस कार्यक्रम में न्यू होराइजन डेंटल कॉलेज एवं त्रिवेणी डेंटल कॉलेज के विद्यार्थी एवं डॉक्टर, स्टाफ उपस्थित थे!