कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित
1 min readपत्रकारों को अंतिम मतदाता सूची के बारे में दी गई जानकारियां
मनेंद्रगढ़/08 फरवरी 2024/ आज कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहुत की गई। बैठक में कलेक्टर ने जिले के मतदाताओं की जानकारी देते हुए बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 कोरबा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत(अ.ज.जा.) में मतदान केन्द्रों की संख्या 232 तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 मनेंद्रगढ़ में मतदान केन्द्रों की संख्या 156 है। दोनों को मिलाकर जिले में कुल 388 मतदान केन्द्र है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन के हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 हेतु 6 जनवरी 2024 को एकीकृत मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था। आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जिले के सभी 388 मतदान केन्द्रों में किया गया। प्रत्येक मतदान केंद्र में मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में देख सकेंगे। सभी मतदाता अपनी जानकारी ऑनलाइन वोटर पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन, मोबाइल एप व बी.एल.ओ. के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत 06 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक आवेदन प्राप्त कर निराकरण किया गया। निराकरण उपरांत वर्तमान स्थिति में कुल मतदाता 275452 महिला 155279 पुरुष 156573 तृतीय लिंग 6 पंजीकृत है। जिले में सीनियर सिटीजन मतदाताओं की संख्या 2058, युवा मतदाताओं की संख्या 10504 तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3781 है। जिले में समस्त मतदान केन्द्रों को 48 सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर हेतु सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति की गयी है। जिले के 388 मतदान केन्द्रों के लिए 887 बीयू, 607 सीयू तथा 754 वीवीपैट मशीनें उपलब्ध है। जिसकी एफएलसी की प्रक्रिया जारी है।
जिले में भरतपुर-सोनहत के लिए अनुविभागीय अधिकारी(रा.) भरतपुर निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी तथा मनेंद्रगढ़ के लिए अनुविभागीय अधिकारी(रा.) मनेंद्रगढ़ निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी होंगे। इसी प्रकार भरतपुर सोनहत के तहसीलदार कोटाडोल, भरतपुर, केल्हारी तथा मनेंद्रगढ़ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी तथा मनेंद्रगढ़ के लिए तहसीलदार मनेंद्रगढ़, आयुक्त नगर निगम चिरमिरी, खड़गवां तथा चिरमिरी को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी होंगे।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल सिदार, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती अभिलाषा पैकरा, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से रंजीत सिंह, सुजीत शाह, मनोज श्रीवास्तव, राजेश कुमार, मो. शकील अंसारी, श्रीकांत जायसवाल, विक्रम सिंह, सुरेश मिनोचा, आनंद शर्मा, वकील अंसारी, वरुण चक्रवर्ती, संजय केशरवानी, रविन्द्र सोनी, प्रवीण निशी, धीरेन्द्र विश्वकर्मा, राजेश सिंहा, विनय पाण्डेय, राम चरित द्विवेदी, शराफत अली, आलोक बारवा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।