मोदी की गारंटी छग के विकास में साबित होगी मील का पत्थर – कृष्णबिहारी जायसवाल
1 min readजिला अस्पताल होगा आर्दश, बजट में नागपुर रेल लाइन के लिए 120 करोड़ स्वीकृत…
कोरिया बैकुंठपुर – 9 फरवरी को छत्तीसगढ़ विधानसभा का 2024 – 25 का बजट राज्य के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ के इतिहास का पहला पेपरलेस बजट पेश किया । 5 सालों में जीडीपी को 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ पहुंचाने और दोगुना करने का लक्ष्य है जिसके लिए 10 स्तंभ का निर्धारण किया गया।पेश किए गए बजट को लेकर कोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने छत्तीसगढ़ भाजपा की विष्णु देव साय सरकार और वित्तमंत्री ओपी चौधरी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा की विधानसभा बजट 2024 -25 में माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार द्वारा समूचे प्रदेश में मूलभूत विकास, रोजगार,जनहितकारी योजनाएं,उन्नयन,उन्नति और मोदी की गारंटी के तहत पेश किया गया बजट सभी वर्ग के लिए पूर्ण रूप से लाभकारी और फलित होने वाला है जिसके लिए उन्होंने विष्णुदेव सरकार का आभार जताया है और प्रदेश वासियों सहित कोरिया जिला वासियों को बधाई दी है और बताया है की कोरिया जिले को आदर्श जिला चिकित्सालय के लिए बजट में प्रावधान से कोरिया जिले की स्वास्थ व्यवस्था काफी दुरुस्त और हाई टेक सुविधाओं से लैस होगी साथ ही उन्होंने बताया की चिरमिरी नागपुर हाल्ट रेल लाईन निर्माण के लिए 120 करोड़ के बजट के प्रावधान से सरगुजा संभाग के लिए रेल विस्तारीकरण के रूप में चिरमिरी नागपुर हाल्ट रेल लाईन एक बड़ी उपलब्धि और अच्छी रेल सुविधा साबित होगी साथ ही समूचे चिरमिरी कोयलांचल को मुख्य रेल मार्ग से सीधे तौर पर जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त होगा। छत्तीसगढ़ वार्षिक बजट 2024 -25 में किसको क्या और किन क्षेत्रों में क्रांतिकारी विकास के लिए मिले प्रावधान।देखें मुख्य बिंदु-5 सालों में जीडीपी को 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने दोगुना करने का लक्ष्य। इसके लिए 10 पिलर्स का निर्धारण किया गया है।आर्थिक विकास का केंद्र बिंदु – ज्ञान, नॉलेज।
गरीब युवा, अन्नदाता, महिलाओं के हित में कार्य।
गरीब, किसान, युवा, महिला हमारे केंद्र में है।
ऑनलाइन रॉयल्टी को हटाकर लाल फीताशाही ऑफलाइन तरीके को अपनाया गया।
हम ऑनलाइन माध्यम से सरकार के राजस्व में ऐतिहासिक वृद्धि करके दिखाएंगे।
विभिन्न विभागों को तकनीकी समृद्ध करने के लिए 266 करोड़ का प्रावधान।
पूंजीगत व्यय में गत वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत वृद्धि।
20 प्रतिशत कैपेक्स वृद्धि का लक्ष्य। प्रारंभ करने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान।
युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का इसी बजट में प्रावधान।
स्टेट कैपिटल योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।
शक्तिपीठ परियोजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।
श्री रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान।
-कुनकुरी में कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जाएगी
-कृषि बजट में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, अब इसका कुल 13,438 करोड़ रुपए का प्रावधान हुआ है।
-कुनकुरी, रामचंद्रपुर, खडग़ांव, शीलफिलि में कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी।
-दुर्ग एवं सरगुजा जिले में कृषि यंत्री कार्यालय की स्थापना।
-14 विकासखंड में नवीन नर्सरी की स्थापना । सिंचाई परियोजनाओं के लिए 300 करोड रुपए का प्रावधान
-केलो परियोजना के तहत रायगढ़ में सिंचाई परियोजनाओं को गति देने के लिए 100 करोड रुपए का प्रावधान
-सिंचाई बांधों के लिए 72 करोड रुपए का प्रावधान
सिंचाई के लिए रकबे के विस्तार के लिए 3000 करोड़ रुपए राशि का प्रावधान।
10 करोड़ से अधिक के 156 कार्यों के लिए प्रावधान।
केलो परियोजना के नहर निर्माण कार्य 100 करोड़ से पूरा किया जाएगा।
राज्य जल केंद्र की स्थापना के लिए 1 करोड़ का प्रावधान।
सिंचाई बांधो की सुरक्षा के लिए 72 करोड़ रुपए का प्रावधान।
-स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड रुपए का प्रावधान
पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत 70 हजार 539 करोड़ का प्रावधान, 70 प्रतिशत वृद्धि।
ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार हेतु 2887 करोड़ का प्रावधान।
सड़कों के लिए 841 करोड़ का प्रावधान।
कचरा प्रबंधन की योजनाओं के लिए 400 करोड़ का प्रावधान।
-यूपीएससी की तैयारी के लिए द्वारिका, दिल्ली में यूथ हॉस्टल में 65 बच्चों के सीटों को बढ़ाकर 200 बच्चों को तैयारी कराने का प्रावधान।
5 वर्षों तक नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराएंगे।
फोर्टिफाइड चावल के लिए 209 करोड़ का प्रावधान।
-शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 5000 करोड़ से अधिक का प्रावधान
महतारी वंदन योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को 12000 वार्षिक दिया जाएगा
117 करोड रुपए का प्रावधान
-ग्राम पंचायत स्तरीय महिला सदन बनाने के लिए 50 करोड रुपए का प्रावधान
छत्तीसगढिय़ा क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के लिए 20 करोड़ प्रावधान।
5 नवीन जिलों में जिला कार्यालयों की स्थापना होगी।
छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान के लिए 1 करोड़ 50 लाख।
कला साहित्य खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान
राज्य पुलिस बल में 1089 पदों की वृद्धि इत्यादि ।