December 23, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

कलेक्टर ने ब्लाॅक खड़गवां के सभाकक्ष में योजनाओं की समीक्षा

सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को ग्रामीण तक पहुंचाने का करें प्रयास…कलेक्टर
मनेंद्रगढ़/ 16 फरवरी 2024/  कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में आज खड़गवां के सभाकक्ष में सहायक विस्तार अधिकारी, सर्व उप अभियंता, सर्व तकनीकी सहायक, लेखा एवं करारोपण अधिकारी, सर्व सचिव ग्राम पंचायत, सर्व रोजगार सहायक जनपद पंचायत की संयुक्त समीक्षा बैठक आहूत की गयी। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए महतारी वंदन योजना का लाभ सभी मिले इसके लिए तत्परता और सतर्कता के साथ समय सीमा में हितग्राहियों से फॉर्म भरवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। वन अधिकार पट्टा, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा से कार्य स्वीकृत कराने हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दि , एनआरएलएम योजना, विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्राप्त आवेदन पत्रों सहित जनपद से संबंधित समस्त योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने जनपद स्तर के अधिकारियों को  विशेष पिछड़ी जनजाति  के अन्तर्गत आने वाले बैगा जनजातियों के छुटे हितग्राहियों के आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 
उन्होंने केन्द्र सरकार की 17 प्रकार की फ्लैगशिप योजना आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो फर्टिलाइजर जैसी योजनाओं को लोगों तक अधिक से अधिक पहुंचाने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.