मनवा कुर्मी समाज का 78 वाँ अधिवेश का आयोजन ग्राम करमदा में सम्पन्न रक्तदान शिविर का आयोजन
1 min readअधिवेशन में कुरीतियों पर चर्चा, प्रकरण भी हल हुए, मंत्री टंकराम वर्मा भी हुए शामिल
अर्जुनी – छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज अर्जुनी राज का 78 वाँ वार्षिक अधिवेशन बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम करमदा में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय अध्यक्ष चोवराम वर्मा , अर्जुनीराज प्रधान हरिराम वर्मा व अन्य आमंत्रित पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ राज गीत व कुर्मी समाज के कुलगीत गाकर व सामाजिक ध्वज फहराकर आंरभ किया ततपश्चात छत्तीसगढ़ महतारी व छत्रपति शिवाजी के तैलचित्र व सामाजिक पुरोधाओं को तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया। दिवगंतो को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।आहूत अधिवेशन को चोवाराम वर्मा ने संबोधित करते हुवे सामाजिक एकता और चारित्रिक छवि को बनाये रखने पर जोर दिया साथ ही नशे से हर व्यक्ति को दूर रहने को कहा । सामाजिक छात्राओं को जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में अधिक अंको से उतीर्ण होकर समाज तथा अपने परिजनों का मन बढ़ाया उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान किया गया। समाज को राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने संबोधित करते हुए समाज को आहार , व्यवहार,और विहार का विशेष चयन करने पर बात कही उन्होंने कहा कि व्यक्ति जैसा आहार लेता है उसका व्यवहार भी उसी समान होता है, मंत्री ने आयोजन में मांग पर सरस्वती शिशु मंदिर को 50 लाख व अन्य कार्यों के लिए 25-25 हजार की घोषणा की ।रूप सामाजिक पदाधिकारियों ने मंत्री टंकराम वर्मा का फूल माला से स्वागत किया।अधिवेशन में दो जोड़ो का सामाजिक विवाह हुआ । उक्त आयोजन में वर्षभर का प्रतिवेदन राजप्रधान हरिराम वर्मा,राजमंत्री पेगन वर्मा,सचिव सालिक राम वर्मा,कोषाध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा अर्जुनी ने प्रस्तुत किया , इस दौरान आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा आदिवासी नृत्य हरि हो ने दर्शक दीर्घा का मन मोह लिया।
इस अवसर जीवन ज्योति रक्तदान समिति द्वारा रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसके संयोजक अनिल वर्मा है रक्तदान शिविर का आयोजन मेकाहारा मॉडल ब्लड बैंक रायपुर व स्वाथ्य जांच शिविर आडिल हॉस्पिटल भाटापारा एवं अनुपम हॉस्पिटल खरोरा द्वारा किया गया इस शिविर में 32 लोगों ने रक्तदान किया इस दौरान केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा , केंद्रीय अध्यक्ष मनवा कुर्मी समाज चोवराम वर्मा, अर्जुनी राजप्रधान हरिराम वर्मा उपस्थित रहे रक्तदाताओं में केंद्रीय युवा अध्यक्ष कपिल कश्यप ने अपना 22 वाँ ,नगर इकाई अध्यक्ष दीपक टिकरिहा ने 30 वाँ, रूपेश वर्मा मीडिया प्रभारी 12 वाँ साथ ही डागेश वर्मा युवा अध्यक्ष अर्जुनी राज, विजय वर्मा सदस्य अर्जुनी राज खुमान वर्मा, योग शिक्षक दीपक वर्मा रावन , अर्जुनीराज कोषाध्यक्ष राकेश वर्मा अर्जुनी राज ने 04 वाँ ग्राम मुरा से चंद्रिका प्रसाद वर्मा 51 ,कमलेश करमदा 21,पुमेश वर्मा संकरी 16 वाँ ,टिकेश वर्मा 11 वाँ, संतोष वर्मा 8 आशीष वर्मा ( मुंगेसर चंदखुरी), धनेश्वर वर्मा मुड़पार, करमदा राजकुमार वर्मा, चुन्नु लाल वर्मा रक्तदान किया साथ ही सामाजिक बंधुओं ने भी रक्तदान किया।
कवि बादल चोवाराम वर्मा के पुस्तक का विमोचन
कवि चोवराम वर्मा,,बादल द्वारा लिखित पिस्टक का विमोचन मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा किया गया सामाजिक रूप से विशेष योगदान देने वाले आडिल हॉस्पिटल भाटापारा के संचालक विकास आडिल,किशन आडिल एमआरएम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल खरोरा को साल ,श्रीफल स्मृतिचिन्ह प्रदान कर उनके योगदान को सराहा व सम्मानित किया गया।