खोंगापानी में एनडीआरएफ की टीम ने आपदा से जीवन बचाव का किया प्रदर्शन
1 min readस्कूली विद्यार्थियों को सीख देने ने एनडीआरएफ ने तालाब में कराया आपदा मॉकड्रिल
मनेन्द्रगढ़/ 21 फ़रवरी 2024/ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन में आज खोंगापानी में एसडीआरएफ के द्वारा मॉक ड्रिल के तहत पोखरी में बाढ़ आपदा में फंसे लोगों को सुरक्षित ढंग से बाहर निकालने का सफल प्रदर्शन किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोगापानी की छात्रओं को आकस्मिक आपदा पर बाढ़ आपदा से निपटने में सक्षम बनाने के लिए तालाब में यह मॉक ड्रिल प्रदर्शन किया गया । इस दौरान बचाव दल के जवानों ने आपदा के समय व्यक्ति को पानी के भीतर खोजने से लेकर उन्हें सुरक्षापूर्वक लाइव बोट तक लाने का मॉक ड्रिल के तहत सफल प्रदर्शन किया। बचाव के दौरान उपयोग होने वाले सभी उपकरणों का डेमो किया। इसमें सही तरीके से लाइफ जैकेट पहनना, डूबते व्यक्ति को तैराक द्वारा बचाना, अंडरवाटर ड्राइविंग एवं पानी के भीतर व्यक्तियों को पता लगाने की भी जवानों ने सफल प्रदर्शन किया। इसके अलावा जवानों ने परंपरागत तरीके से निर्मित गांव में उपलब्ध सामानों से बचाव के उपकरण तैयार करने और बचाने के तरीके भी बताएं। इस दौरान मोटर बोट, चेन सा आस्का लाइट, फुल बॉडी हार्नेस, लाइफ ब्वॉय लाइफ जैकेट, स्ट्रेचर रस्सी फर्स्ट एड बॉक्स आदि का प्रदर्शन व उपयोग के तरीके बताए गए। इस अवसर पर टीम का नेतृत्व कर रहे अधिकारियों में एसडीआरएफ डिप्टी कमांडेंट कन्हैया योगी, जिला कमांडेंट संजय गुप्ता, एनडीआरएफ सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, राजीव कुमार उपस्थित थे।
इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोंगापानी के शिक्षकगण, जल संसाधन विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, SECL विभाग, स्वास्थ्य विभाग व एसडीआरएफ की कर्मचारी उपस्थित रहे ।