December 23, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

लोकसभा चुनाव हेतु बैकुंठपुर विधानसभा स्तरीय चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ

बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े ने फीता काटकर किया कार्यालय का उद्घाटन

कोरिया बैकुंठपुर – 29 फरवरी को एक बार फिर से कोरबा लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज करते हुए बैकुंठपुर में लोकसभा चुनाव कार्य संचालन हेतु कार्यालय का भव्य शुभारंभ किया गया ।बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े ने कोरिया बैकुंठपुर कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया । कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कार्यालय में एकत्रित भाजपा मोर्चों के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को बैठक के माध्यम से जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने बताया की जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में भारत की तकदीर और तस्वीर दोनो बदल दिया है आज देश में कोने कोने पर मोदी सरकार की योजनाएं और विकास की गंगा बह रही है। साथ ही विश्व स्तर पर ख्याति अर्जित कर रही है जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है उन्होंने कहा की जिस प्रकार वैश्विक मामलों में मोदी सरकार और भारत का डंका बज रहा है साथ ही कोरोना महामारी से सहजता पूर्वक निजात दिलाया और फिर विदेशों में युद्ध का विषय हो या दो देशों के बीच सुलह की भूमिका हो हर जगह सिर्फ और सिर्फ मोदी जी ही आमंत्रित किए जाते हैं । जी 20 में नेतृत्व हो या फिर विदेश नीति कूटनीति हर जगह मोदी जी का सीधा दखल देखा जाता है। श्री जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा मित्रों मोदी सरकार में मिली उपलब्धियों से भारत का हर नागरिक बहुत खुश और संतुष्ट है देश में सुशासन का राज है कानून व्यवस्था है।आध्यात्मिक धार्मिक कार्य हो या पौराणिक विरासतों का संरक्षण हो,देश के युवा की बात हो या फिर महिलाओं का सशक्तिकरण हो हर स्तर पर अविश्वशनीय जनहित के कार्य किए गए हैं। देश के एक एक नागरिक के स्वास्थ की बात हो या फिर गरीबों के मुफ्त राशन और आवास की बात हो सभी कार्य धरातल पर देखे जा रहे हैं। देश की महिलाओं को रसोई से लेकर रोजगार तक की गारंटी पक्की हो चुकी है।उन्होंने बताया की हम सभी को विधानसभा चुनाव 2023 की ऐतिहासिक जीत को दोहराते हुए 1 लाख से भी ज्यादा का बढ़त हमे मोदी जी के लिए लाकर दिखाना है।कृष्ण बिहारी जायसवाल ने कहा की जिस प्रकार पूर्व की कांग्रेस सरकार और स्थानीय विधायक ने बैकुंठपुर के रोजगार और विकास को ठेंगा दिखाया और पूरे पांच वर्ष कोरिया जिले का शोषण किया है आज आपकी विष्णुदेव सरकार बनते ही बैकुंठपुर कोरिया जिले में युद्धस्तर पर विकास कार्य शुरू हो चुका है। हमारे विधायक माननीय भईया लाल राजवाड़े जी के द्वारा कई सड़कें अन्य विकास कार्यों की स्वीकृति ली जा चुकी है कार्य भी किए जा रहे हैं।और विधायक भईया लाल जी के द्वारा हर समाज के लिए सामाजिक भवन और अन्य विकास कार्य उनके खुद के निधि से भी कराए जायेंगे ।तत्पश्चात जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक गतिविधियों पर ध्यानाकर्षण कराते हुए कहा की आप सभी कार्यकर्ताओं को मिले दायित्व का ईमानदारी पूर्वक पूरी निष्ठा से निर्वहन करना है और माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए कोरबा लोकसभा सीट से कोरिया से 1 लाख से भी ज्यादा मतों का सौगात देना है साथ ही मोदी की गारंटी और केंद्र सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए एक एक मतदाता को भाजपा के सुशासन वाली मोदी के गारंटी की सरकार को पुनः जीत दिलाना है।बैठक में बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े ने कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए बताया की सेमी फाइनल तो बड़ी बहुमत से जिताया है आप लोगों ने, अब फाइनल मतलब लोकसभा चुनाव 2024 को मोदी जी के लिए ऐतिहासिक जीत का तोहफा देंगे । राजवाड़े ने कहा भाइयों आप लोग जानते हैं सुने भी हो की जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे तो भाइयों मोदी जी ने राम लला का भव्य मंदिर बनाकर प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा करा दी है इसलिए मोदी जी की गारंटी और भाजपा का कमल सबका साथ और सबका विकास सबकी गारंटी भी मोदी जी ने साबित कर दिया है इसलिए आज सभी भारतवासियों ने माननीय मोदी जी को दिल में बैठाकर रख लिया है और इसी तर्ज पर आप सभी भाजपा के बहादुर सिपाहियों अबकी बार 400 पर के अभियान में लग जाइए । श्री राजवाड़े ने कहा आपको फिर से लोकसभा चुनाव 2024 में जी तोड़ मेहनत करके मोदी जी के लिए लोकसभा चुनाव जीतना है। जिस प्रकार से मोदी जी ने विश्व स्तर पर देश को गौरवान्वित किया है और देश के किसान,देश की नारी शक्ति,देश के युवाओं सहित गरीबों को मुफ्त राशन ,मुफ्त आवास,10 लाख तक का मुफ्त इलाज,हर घर जल,उज्जवला योजना से धुंआ रहित रसोई,महतारी वंदन योजना से प्रत्येक विवाहित महिला को साल का 12 हजार आर्थिक सहयोग सहित सभी के लिए बढ़कर विकास किया है।आज समूचे भारत देश में बड़े बड़े एक्सप्रेसवे,टनल,बड़े उद्योग, उन्नत कृषि तकनीक,देश की सामरिक शक्ति में वृद्धि जैसे अकल्पनीय विकास से देश का सभी वर्ग गदगद है । और कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल मुद्दाविहीन हो चुका है। भईया लाल राजवाड़े ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की मित्रों आज से ही आप लोग अपना पूरा समय भाजपा और मोदी जी के लिए समर्पित करके पूरी लगन से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मिली जिम्मेदारी अनुसार कार्य करने का संकल्प लीजिए और लग जाइए लोकसभा चुनाव 2024 को ऐतिहासिक बनाने के लिए।बैठक में मुख्य रूप से विधायक भईया लाल राजवाड़े,भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,जिला महामंत्री पंकज गुप्ता,विनोद साहू,कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल,संवाद प्रमुख विमलकांत गुप्ता,कार्यालय प्रभारी भानूपाल,जिला पंचायत सदस्य वंदना राजवाड़े, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवती राजवाड़े,सहित बड़ी संख्या में भाजपा के सभी मोर्चों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.