September 28, 2024

MetroLink24

www.metrolink24.com

बगीचा में गरजे हिंदुत्व के धर्मध्वजा वाहक कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव मौका था नवरात्र जनजाति सम्मेलन का ..

1 min read

बगीचा में गरजे हिंदुत्व के धर्मध्वजा वाहक कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव मौका था नवरात्र जनजाति सम्मेलन का ..

बिलासपुर -प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बगीचा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत लोटा स्थित माता खुड़िया रानी के प्रांगण में जनजाति समुदाय के लोगों के द्वारा नवरात्र के पावन अवसर पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है !
ज्ञातव्य हो आज नवरात्र पंचमी के अवसर पर आयोजन कर्ताओं के द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था जिसमें उनके द्वारा प्रतिवर्ष की भांति “घर वापसी अभियान” के नायक, हिन्दुत्व के धर्मध्वजा वाहक, भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश मंत्री कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव जी को आमंत्रित किया गया था !
दोपहर के लगभग १ बजे लोटा स्थित माता रानी के धाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसकी अगुवाई जशपुर रियासत के बब्बर शेर कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव कर रहे थे और उनके पिछे भक्तों का जमावड़ा चला जा रहा था, जय श्री राम और जय जय जुदेव के जयकारों से बगीचा गुंजायमान होता रहा, शोभायात्रा नगरपंचायत बगीचा के मुख्य मार्ग से होती हुई माता दुर्गा मंदिर पहुंची और वहां से पुजन अर्चन के पश्चात वापस बगीचा के यात्री विराम स्थल से होती हुई लोटा धाम पहुंची जहां जनजाति समुदाय के अग्रणी बुद्धिजीवियों के द्वारा कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव जी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा समाज के अगुवाओं का फुल मालाओं से स्वागत किया गया !
पश्चात उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कुमार जुदेव जी ने सम्पूर्ण भारतवर्ष में धर्मांतरण कराने वाले विधर्मियों के विरुद्ध अपनी लड़ाई आजीवन जारी रखने का वचन दिया साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी के द्वारा दिए गए संकल्प “सबका साथ सबका विकास” के मंत्र को दोहराते हुए पुनः माननीय मोदी जी के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी को मत देने की अपील की !

नवरात्र पंचमी जनजाति सम्मेलन के समापन पश्चात भाजपा प्रदेश मंत्री कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव बगीचा स्थित यादव भवन पहुंचे जहां उन्होंने बगीचा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में होने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर उत्साह का संचार किया और साथ ही “दीवार लेखन” योजना का बगीचा में विधिवत शुरुआत कर कार्यकर्ताओं को आम जनता के समक्ष मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने तथा समझाने की समझाइश देकर अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर गए !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.