रायपुर के मनोज अग्रवाल दिल्ली में पीएचडी इन स्पोर्ट्स की मानद उपाधि और गोल्ड मैडल से होंगे सम्मानित
1 min readरायपुर 16 जुलाई ।दिल्ली के प्रसिद्ध हैबिटेट सेन्टर में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में थीयोफैनी यूनिवर्सिटी हैती के द्वारा छत्तीसगढ़ ट्राइथलॉन एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल को खेल के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिये पीएचडी की मानद उपाधि से नवाजा जाएगा। theophany university हैती के दिल्ली में आयोजित दीक्षांत कार्यक्रम मनोज अग्रवाल को phd की मानद उपाधि और गोल्ड मैडल से सम्मानित किया जाएगा
मनोज अग्रवाल phd और गोल्ड मैडल से सम्मानित होने 16 जुलाई को दिल्ली के लिये रवाना होंगे। इसकी जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के संगठन मंत्री नंदकिशोर अग्रवाल ने बताया कि, 17 जुलाई को दिल्ली के हैबिटेट सेन्टर में सुबह 11 बजे से यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह शुरू होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि NIC के पूर्व DG मोनी मदास्वामी रहेंगी केंद्र सरकार के उद्योग विभाग के कॉर्पोरेट अफेयर्स मामले के निदेशक डॉ बाल्मिकी प्रसाद, और पूर्व अतिरिक्त शिक्षा निदेशक प्रोफेसर यश पाल पुरंग गेस्ट ऑफ हॉनर रहेंगे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के ADG डॉ वरुण कपूर, यूनिवर्सिटी प्रवेश प्रभारी साजिया शोजाई मौजूद रहेंगी
मनोज अग्रवाल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और फैंस को दिया है।
उन्होंने आगे बताया कि, मनोज अग्रवाल सामाजिक गतिविधियों में भी सदैव सक्रिय रहते हैं, वे छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के वाइस प्रेसिडेंट है। उनकी इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री नेतराम अग्रवाल, चेयरमैन अशोक अग्रवाल, संगठन मंत्री नंदकिशोर अग्रवाल, अजय खेतान, शिव गोयल , महामंत्री मनोज अग्रवाल दुर्ग, कृष्णा अग्रवाल एवं पदाधिकारियों ने सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है और उन्हें बहुत-बहुत बधाइयां प्रेषित की गई हैं।